रेमन मैग्सेसे पुरस्कार प्रतिवर्ष 31 अगस्त को मैग्सेसे जयंती पर लोकसेवा, सामुदायिक सेवा,साहित्य एवं सृजनात्मक कला, पत्रकारिता तथा अंतरराष्ट्रीय सूझ-बूझ के लिए प्रदान किया जाता है। इस पुरस्कार की स्थापना 1957 में हुई। इसका नामकरण फिलीपिंस के राष्ट्रपति रेमन मैग्सेसे के नाम पर हुआ।
Wel Come to KNOWLEDGE KOSH - नॉलेज कोश में आपका हार्दिक स्वागत है. इस ब्लॉग में आपको दैनिक जीवन में उपयोगी विविध क्षेत्र से संबंधित एक से बढ़कर एक छोटे- बड़े टिप्स व ट्रिक्स मिलेंगे,साथ ही विविध विषयों पर बहुमूल्य ज्ञानवर्धक सामग्री मिलेगी। आशा करता हूँ यह नॉलेज कोश आपके लिये बहुउपयोगी ज्ञान कोश साबित होगी। आपके सुझावों एवं टिप्पणियों का हमेशा इंतजार रहेगा।
No comments:
Post a Comment