आज अभी Hot NEWS


हॉट न्यूज़ :- पद्म विभूषण खुशवंत सिंह का 99 साल में निधन


खुशवंत सिंह : एक परिचय

जन्म : 2 फरवरी 1915
निधन : 20 मार्च 2014

मशहूर किताबें : 1. ट्रेन टु पाकिस्तान
2. ए हिस्ट्री ऑफ़ सिख्स
3. आई शैल नॉट हियर द नाईटिंगल
4. डेल्ही
5. द सनसेट क्लब
6. द कंपनी ऑफ वुमन।

सम्मान: 1966 : रॉकफेलर ग्रांट
1974 : पद्मभूषण
2006 : पंजाब रत्न अवार्ड
2007 : पद्मविभूषण
2010 : साहित्य अकादमी फेलोशिप अवार्ड
2012 : आल इंडिया माइनोरिटिज फोरम एनुअल फेलोशिप अवार्ड

---------------------------------------------------------------------

हॉट न्यूज HOT NEWS - इंटरनेट पर ओबामा से ज्यादा तलाशे गए मोदी :-


              नरेंद्र मोदी ने एक और कीर्तिमान रचा है. उन्होंने गूगल सर्च पर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को पीछे छोड़ा। साथ ही गूगल पर एक दिन में दुनियाभर में सबसे ज्यादा सर्च होने वाले व्यक्ति बन गये हैं. 
            मोदी को गूगल पर एक अरब 77 हजार 332 बार सर्च किया गया. इससे पहले ओबामा के पास एक दिन में 98 लाख 77 हजार 532 बार सर्च का रिकॉर्ड था. 
            अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में यह रिकॉर्ड बना था. रेवाड़ी में मोदी की सभा को फोन पर लाइव सुनने की व्यवस्था की गई थी. 022-45014501 पर एक लाख से ज्यादा लोगों ने फोन किया। 
                                    साभार:- दैनिक भास्कर,16 सितम्बर 2013.

---------------------------------------------------------------------

इन दिनों....


                              फेसबुक व सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर यह अफवाह तेजी से फैल रही है कि एक जनवरी से बैंक लिखे हुए नोट स्वीकार नहीं करेंगे, जबकि ऐसा नहीं है। RBI आर.बी.आई. के 14अगस्त को जारी किये गये सर्कुलर में सभी बैंकों को निर्देश दिया था कि बैंक के पास लिखा हुआ नोट आये तो उसके बदले नया नोट इश्यू किया जायेगा।
नोट:- RBI के आंकड़ों के अनुसार साल में कुल जारी किये गये नोटों का 20 फीसदी डिस्पोज ऑफ़ करना पड़ता है। वित्तीय वर्ष 2012-13 में 13 बिलियन कीमत के नोट को डिस्पोज ऑफ करना पड़ा।
---------------------------------------------------------------------

No comments:

Post a Comment