Tuesday, September 24, 2013

देश और उनके राष्ट्रीय चिन्ह :-



सामान्य ज्ञान - 
देश और उनके राष्ट्रीय चिन्ह :-  

-- कनाडा देश का राष्ट्रीय चिन्ह चिनार का पत्ता है.
-- ग्रेट ब्रिटेन का राष्ट्रीय चिन्ह गुलाब का फूल है.
-- आस्ट्रेलिया का राष्ट्रीय प्रतीक कंगारू है.
-- जर्मनी का राष्ट्रीय प्रतीक कॉर्नफ्लॉवर है. 
-- स्पेन का राष्ट्रीय प्रतीक गरूडा पक्षी है 
-- फ्रांस का राष्ट्रीय चिन्ह लिली का फूल है.
-- अमरीका का राष्ट्रीय प्रतीक गोल्डन रॉड है.
-- पाकिस्तान का राष्ट्रीय प्रतीक चाँद-तारा है.
-- डेनमार्क का राष्ट्रीय चिन्ह बीच है.
-- ईरान का राष्ट्रीय प्रतीक गुलाब है.
-- न्यूजीलैंड का राष्ट्रीय प्रतीक कीवी है.

No comments:

Post a Comment