BEST APP


एप टिप्स : एचडीएफसी की सुविधा, मोबाइल एप से अपनों को कर सकते हैं मनी ट्रांसफर -                
                     एचडीएफसी बैंक HDFC Bank ने चीलर CHILLR नाम से एक मोबाइल एप Mobile App लांच किया है। इस एप के माध्यम से आप अपने मोबाइल की फोनबुक में शामिल लोगों की अकाउंट में भी पैसे भेज सकते हैं। इसके लिए एचडीएफसी ने सभी 63 बैंक से अनुबंध भी किया है। 
                         इस एप को आप गूगल प्ले स्टोर Google Play Store में जाकर CHILLR टाइप करना होगा। इसे इंस्टाल करते ही आपके सामने एक स्क्रीन आ जाएगी, जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर और नाम रजिस्टर करना होगा। साथ ही एक ओटीपी नंबर एप द्वारा आपके मैसेज बॉक्स में भेज दिया जाएगा। जहां से उसे कॉपी कर एप में पेस्ट करना होगा।

---------------------------------------------------------------------------------


No comments:

Post a Comment