Friday, September 20, 2013

भौतिक विज्ञानं प्रश्नोत्तर Physics Quiz :-


प्रश्न - खतरे के निशान का रंग लाल क्यों रखा जाता है ?

उत्तर - सभी रंगों की अपनी-अपनी अलग तरंग लम्बाई (Wavelength) होती है. इसका क्रम VIBGYOR है।  जिसमें बैंगनी (Violet) रंग की तरंग लंबाई सबसे कम होती है. और लाल रंग की सबसे ज्यादा होती है. इसलिए लाल रंग में विचलन (Deviated) नहीं होता है,और वह ज्यादा दूरी से स्पष्ट दिखाई देता है. इसलिए खतरे के निशान का रंग लाल रखा गया है.

No comments:

Post a Comment