नरेंद्र मोदी ने एक और कीर्तिमान रचा है. उन्होंने गूगल सर्च पर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को पीछे छोड़ा। साथ ही गूगल पर एक दिन में दुनियाभर में सबसे ज्यादा सर्च होने वाले व्यक्ति बन गये हैं.
मोदी को गूगल पर एक अरब 77 हजार 332 बार सर्च किया गया. इससे पहले ओबामा के पास एक दिन में 98 लाख 77 हजार 532 बार सर्च का रिकॉर्ड था.
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में यह रिकॉर्ड बना था. रेवाड़ी में मोदी की सभा को फोन पर लाइव सुनने की व्यवस्था की गई थी. 022-45014501 पर एक लाख से ज्यादा लोगों ने फोन किया।
साभार:- दैनिक भास्कर,16 सितम्बर 2013.
No comments:
Post a Comment