Wednesday, April 15, 2015

एजुकेशन टिप्स : इंडिया इनोवेशन इनीशिएटिव के लिए आवेदन


                                ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) और गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के साइंस एंड टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट की ओर से एंटरपेन्योरशिप को बढ़ावा देने के उद्देश्य से " इंडिया इनोवेशन इनिशिएटिव 2015" नेशनल प्रोग्राम का आयोजन अक्टूबर में होगा। इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 30 अप्रैल तक वेबसाइट www.ciinnovation.in पर होंगे। इसके बाद AICTE की टीम भेजी गई एंट्रीज में से फाइनल सिलेक्शन करेगी।

Thursday, April 9, 2015

डाटा हैकिंग से सावधान !


क्या है डाटा हैकिंग -                            
                         जब आपके फोन (या कम्प्यूटर आधारित बैकअप से भी) फोन नंबर, बैंक अकाउंट का विवरण और ईमेल आदि देख या चुरा लिया जाता है। इन दिनों डाटा हैकिंग अत्यंत खतरनाक हो गया है। मोबाइल फोन हैकिंग में सबसे ज्यादा निशाने पर विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियां होती हैं।
ऐसे रोकें डाटा हैंकिंग -                    

                               अपने मोबाइल डाटा को असुरक्षित हाथों में जाने से बचाने के लिए अपनाएं निम्न उपाय -
--अपने क्रेडिट कार्ड, बैंक अकाउंट एवं पिन कोड आदि महत्वपूर्ण संवेदनशील सूचनाओं को किसी भी असुरक्षित एप्लीकेशंस में न रखें।
-- अपने मोबाइल फोन का एक पासवर्ड अवश्य रखें। यदि कभी फोन गुम हो जाए या चोरी हो जाए तो पासवर्ड आपके डाटा को हैकर के हाथ लगने से बचाएगा।
-- ब्लूटूथ का उपयोग हो जाने के बाद इसे बंद करके रखें। हैकर्स वायरलेस कनेक्शन का इस्तेमाल कर फोन की पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं।
-- पब्लिक वाई-फाई से फोन कनेक्ट किए हो तो मोबाइल बैंकिंग, ईमेल चेक करने एवं निजी सूचनाओं पर काम करने से बचें।
-- फोन में ऑटो कम्प्लीट ऑप्शन को बंद रखें क्योंकि इससे हैकर्स को डाटा आसानी से मिल सकती है।
-- फोन पर ब्राउसिंग हिस्ट्री को बंद रखें। ब्राउजिंग हिस्ट्री की मदद से हैकर्स को आपकी सूचनाएं  चुराने में आसानी होगी।