फेसबुक व सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर यह अफवाह तेजी से फैल रही है कि एक जनवरी से बैंक लिखे हुए नोट स्वीकार नहीं करेंगे, जबकि ऐसा नहीं है। RBI आर.बी.आई. के 14अगस्त को जारी किये गये सर्कुलर में सभी बैंकों को निर्देश दिया था कि बैंक के पास लिखा हुआ नोट आये तो उसके बदले नया नोट इश्यू किया जायेगा।
नोट:- RBI के आंकड़ों के अनुसार साल में कुल जारी किये गये नोटों का 20 फीसदी डिस्पोज ऑफ़ करना पड़ता है। वित्तीय वर्ष 2012-13 में 13 बिलियन कीमत के नोट को डिस्पोज ऑफ करना पड़ा।
No comments:
Post a Comment