Sunday, December 1, 2013

साहित्य के क्षेत्र में नोबेल - एक दृष्टि


-- 1901 से अब तक 110 लोगों को पुरस्कार दिए गये।
-- 13 महिलाओं को मिला।
-- 4 बार दो लोगों में बंटा।
-- 1913 में रबीन्द्र नाथ टैगोर को साहित्य का नोबेल पुरस्कार मिला।
-- 42 साल की सबसे कम उम्र में रुडयार्ड किपलिंग को जंगल बुक के लिए यह पुरस्कार मिला।
-- 88 साल की सबसे अधिक उम्र में डोरिस लैसिंग को 2007 में यह पुरस्कार मिला।
-- 64 साल रही है पुरस्कार पाने वालों की औसत उम्र।


No comments:

Post a Comment