1. रानी, रीना और टीना नाम की तीन बहनें हैं। इनमें से कोई भी 21 वर्ष की नहीं है। रानी की मौजूदा उम्र 14 वर्ष पहले की टीना की उम्र के बराबर और रीना की मौजूदा उम्र की दो तिहाई है। दूसरी ओर रीना जब अपनी उम्र के दोगुने से दो वर्ष अधिक हो जाएगी तो उसकी उम्र टीना की मौजूदा उम्र के बराबर हो जाएगी। तीन साल पहले रीना की उम्र उतनी ही थी जितनी रानी की आज है। बताइए इस समय रानी, रीना और टीना की उम्र क्या है?
उत्तर - रानी की मौजूदा उम्र 6 वर्ष, रीना की 9 वर्ष और टीना की 20 वर्ष है।
2. 12 साल का प्रवीण अपनी बहन नेहा की उम्र का तीन गुना है। जब वह बहन की उम्र से दोगुना होगा तब उसकी उम्र कितने वर्ष होगी।
उत्तर - 16 वर्ष
No comments:
Post a Comment