Thursday, March 5, 2015

GOOD NEWS : गूगल प्ले स्टोर से मुफ्त में एप साथ ही फिल्मों पर छूट

                   
                      गूगल प्ले स्टोर ने मंगलवार को अपने तीसरे जन्मदिन के अवसर पर यूजर्स को विशेष उपहार दिया है।
                      आप 17 गेम्स फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही हिंदी व अंग्रेजी फिल्मों पर भी छूट रहेगी।

Tuesday, February 17, 2015

बैंकिंग टिप्स : मिसकॉल पर SBI देगा बैलेंस की जानकारी


एसबीआई अब मिसकॉल पर बैलेंस की जानकारी देगा। एसबीआई क्विक से मिसकॉल, एसएमएस से बैलेंस या 5 लेनदेन जाना जा सकेगा।

रजिस्ट्रेशन के लिए REG, स्पेस देकर अकाउंट नंबर लिखकर 9223488888 पर SMS करना होगा।

इजी रेसिपी : गोंद के पौष्टिक व स्वादिष्ट लड्डू


आवश्यक सामग्री - 
-- गोंद - 250 ग्राम
-- खोया -250 ग्राम
-- नारियल का चूरा - 250 ग्राम
-- आटा -500 ग्राम
-- घी - 500 ग्राम
-- शक्कर - 750 ग्राम
-- बादाम -100 ग्राम
-- काली मिर्च - 20 -25
-- इलायची पाउडर - एक चम्मच
-- सजाने के लिए केसर की पत्तियां
बनाने की विधि -                   
                      एक कड़ाही में घी गर्म करें और गर्म हो जाने पर एक-एक चम्मच गोंद डालकर उसके फूले बना लें। फिर बचे हुए घी में काली मिर्च भी डाल लें। एक दूसरे बड़े बर्तन में खोया, नारियल बुरादा, इलायची पावडर अच्छी तरह मिला लें। इस मिश्रण को आटे में मिलाकर दो-तीन मिनट तक कड़ाही में भूने। अब एक बड़ी कड़ाही में चाशनी हो जाने पर पहले आटे वाला पूरा मिक्स मिश्रण, गोंद के फुले और बादाम गिरी चाशनी में डाल दें और अच्छी तरह मिला लें। गरम-गरम लड्डू बना लें। केसर की पत्तियों  से सजा लें।
यह लड्डू स्वादिष्ट होने के साथ-साथ स्वास्थ्यवर्धक भी है।

Thursday, February 12, 2015

समझदारी से बचाएं गैस


                                                यदि थोड़ी सी समझदारी व सावधानी बरती जाए तो आसानी से गैस बचाई जा सकती है और अपने घर के बजट का ख्याल रखा जा सकता है। आइए जाने गैस बचाने के कुछ खास टिप्स -
-- आजकल बाजार में मिलने वाले ब्रांडेड गैस स्टोव में बर्नल के नीचे नार्जल में थर्मोलिसिस की मात्रा कम कर दी जाती है जिससे गैस की खपत कम होती है।अत: किसी ब्रांडेड स्टोव का उपयोग किया जाए तो अच्छा रहेगा।
-- भोजन बनाने से पहले सारी तैयारी कर लें उसके बाद गैस चालू करें।
-- दालें आदि पकाने से पहले भिगोकर रखें।
-- फ्रिज का रखा हुआ सामान सीधे गैस पर न चढ़ाएं, बल्कि पहले ही बाहर निकालकर रख लें।
-- यथासंभव प्रेशर कुकर का इस्तेमाल करें।
-- काम खत्म होने के बाद रेग्युलेटर अवश्य बंद करें।
-- चूल्हा जिस जगह रखें, वह हमेशा सिलेंडर से उंची हो।
-- नियमित रूप से प्रतिवर्ष गैस स्टोव की जांच कराएं।
-- दो सालों में गैस का पाइप बदल दें।
-- सिलेंडर की डिलीवरी लेने के पहले वजन का अंदाजा लगा लें।
-- समय समय पर बर्नर की जांच कराते रहें।


Wednesday, February 4, 2015

इजी रेसिपी : खजूर-तिल के स्वास्थ्यवर्धक लड्डू


आवश्यक सामग्री - -- खजूर - 250 ग्राम
-- तिल -100 ग्राम
-- नारियल चूरा - 100 ग्राम
-- खरबूजे के बीजों की गिरियां - 50 ग्राम
-- छोटी इलायची का पाउडर - आधा चम्मच
बनाने की विधि -                 
                    खजूर को अच्छी तरह धोकर धुप में ठीक से सुखा लें। गुठलियां निकालकर इसकी लुगदी बना लें। लुगदी इस तरह बनाएं जैसे मैश किया हो। तिल को हल्की आंच में भून लें। खजूर की लुगदी में तिल, नारियल का चूरा, खरबूजे के बीजों की गिरियां और इलायची पावडर मिलाकर अच्छी तरह गूंथ लें। अब इसके छोटे-छोटे लड्डू बनाएं और नारियल के चूरे में लपेट लें। घी व शक्कर रहित स्वादिष्ट स्वास्थ्यवर्धक लड्डू तैयार है।


Sunday, February 1, 2015

एजुकेशन टिप्स - ऑडियो-विडियो बनाएं, जीतें 40 हजार रुपये का इनाम


                                एनसीईआरटी ( नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग) की ओर से " 20 वें आल इंडिया चिल्ड्रंस एजुकेशनल ऑडियो विडियो फेस्टिवल 2015"  के लिए आवेदन आमंत्रित किए गये हैं। इस कॉम्पिटीशन के लिए प्रतिभागियों को 25 फरवरी तक एजुकेशन से संबंधित ऑडियो और विडियो बनाकर भेजने होंगे। इसमें बेस्ट ऑडियो और विडियो को एनसीईआरटी की ओर से कैश प्राइज दिया जाएगा।
                               ऑडियो और विडियो की अलग-अलग पांच कैटेगरी बनाई गई है। इसके लिए ऑनलाइन फॉर्म वेबसाइट www.ncert.nic.in से डाउनलोड किया जा सकता है।

Saturday, January 31, 2015

समसामयिक सामान्य ज्ञान :


-- बराक हुसैन ओबामा राष्ट्रपति रहने के दौरान दो बार भारत की यात्रा पर आने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति हैं।
-- बीते दिनों भारत का 66 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया।
-- प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा ने मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से देश को संबोधित किया।
-- भारत यात्रा के बाद ओबामा का सऊदी अरब की यात्रा पर जाने का कार्यक्रम बना।
-- अपने मशहूर कार्टूनों के जरिए लोगों के दिल पर राज करने वाले आर के लक्ष्मण के मशहूर कार्टून किरदार का नाम कॉमन मैन है।
-- मशहूर अभिनेताओं दिलीप कुमार और अमिताभ बच्चन को गणतंत्र दिवस के अवसर पर पदम विभूषण पुरस्कार देने की घोषणा हुई।
-- दिल्ली विधानसभा चुनावों के नतीजे 10 फरवरी को आएंगे।


Thursday, January 29, 2015

काम की वेबसाइट : टोल फ्री डायरेक्टरी


TOLL FREE NUMBER GUIDE OF INDIA
हम आपके लिए लेकर आए हैं एक ऐसी वेबसाइट की जानकारी जिसकी जरूरत हर किसी को रहती है। वेबसाइट है टोल फ्री डायरेक्टरी की। 

www.1-800.in

इस वेबसाइट पर आपके लिए विभिन्न सुविधाओं एवं देश के सारे महत्वपूर्ण क्षेत्र जैसे एयरलाइन्स, कंप्यूटर्स, एजुकेशन,गवर्नमेंट, एलपीजी गैस, पी.एस.यू., शेयर्स, टेली शॉपिंग, हॉस्पिटल, सेल फोन, इन्सुरेंस, सोशल सर्विस, टूरिज्म, बैंक,फाइनेंस,होटल, म्यूच्यूअल फण्ड,ट्रेवल, वेबसाइट आदि से संबंधित टोल फ्री नंबर उपलब्ध है।

Tuesday, January 27, 2015

इजी रेसिपी : उड़द के स्वास्थ्यवर्धक लड्डू


आवश्यक सामग्री - 
-- उड़द की दाल - 1किलो
-- घी - 200 ग्राम
-- शक्कर - 400 ग्राम
-- खोवा -1 पाव
-- पिसी इलायची - 1चम्मच
-- मिले-जुले सूखे मेवे -आधा कप
-- गोंद -डेढ़ कप
बनाने की विधि -                     
                         कड़ाही में घी गर्म करें। इसमें दाल को सेंक लें। जब हल्का भूरा हो जाए तब इसमें खोवा मिलाकर दोबारा सेंके। अन्य कड़ाही में शक्कर की गाढ़ी चाशनी बना लें।
अब उड़द दाल के मिश्रण को चाशनी में डाल दें। गोंद को तलकर इस मिश्रण में मिला दें। अच्छी तरह मिलाने के बाद इसमें सूखे मेवे व इलायची डाल दें। इस मिश्रण के छोटे-छोटे लड्डू बना लें।
सर्दियों  के लिए यह लड्डू बहुत ही स्वास्थ्यवर्धक है।


Sunday, January 25, 2015

गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) विशेष :


जानकारी : राष्ट्रगान -- नोबल पुरस्कार विजेता साहित्यकार रवींद्रनाथ टैगोर द्वारा 'जन-गण-मन' बांग्ला में लिखा गया था। इसमें पांच अंतरे हैं।
-- राष्ट्रगान सबसे पहले 27 जनवरी 1911 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कलकत्ता अधिवेशन में गाया गया था।
-- इसके पहले अंतरे को संविधान सभा ने 24 जनवरी, 1950 में राष्ट्रगान के रूप में मान्यता दी।
-- राष्ट्रगान को 52 सेकंड में गाया जाता है।
-- इसमें भारत के कई प्रांतों के अलावा सिंध प्रांत का भी जिक्र है, जो अब पाकिस्तान का हिस्सा है।


Saturday, January 24, 2015

वसंत ऋतु विशेष (24 जनवरी 2015) : सुमित्रानंदन पंत की वसंत पर कविता


सुमित्रानंदन पंत की वसंत पर कविता -

फिर वसंत की आत्मा आई,
मिटे प्रतीक्षा के दुर्वह क्षण,
अभिवादन करता भू का मन !
दीप्त दिशाओं के वातायन,
प्रीति सांस-सा मलय समीरण,
चंचल नील, नवल भू यौवन,
फिर वसंत की आत्मा आई,
आम्र मौर में गूंथ स्वर्ण कण,
किंशुक को कर ज्वाल वसन तन !
देख चुका मन कितने पतझर,
ग्रीष्म शरद, हिम पावस सुंदर,
ऋतुओं की ऋतु यह कुसुमाकर,
फिर वसंत की आत्मा आई,
विरह मिलन के खुले प्रीति व्रण,
स्वप्नों से शोभा प्ररोह मन !
सब युग सब ऋतु थीं आयोजन,
तुम आओगी वे थीं साधन,
तुम्हें भूल कटते ही कब क्षण?
फिर वसंत की आत्मा आई,
देव, हुआ फिर नवल युगागम,
स्वर्ग धरा का सफल समागम !


Tuesday, January 13, 2015

मकर संक्रांति 2015 - रोचक जानकारी


शताब्दी अनुसार मकर संक्रांति मनाए जाने का क्रम -
16 व 17 वीं शताब्दी में 9 व 10 जनवरी को।
17 व 18 वीं शताब्दी में 11 व 12 जनवरी को।
18 व 19 वीं शताब्दी में 13 व 14 जनवरी को।
19 व 20 वीं शताब्दी में 14 व 15 जनवरी को।
21 व 22 वीं शताब्दी में 14,15 और 16 जनवरी तक मनाई जाने लगेगी।

Saturday, January 10, 2015

Abbreviations


Abbreviations -

CFL - Compact Fluorescent Light
LED - Light-Emitting Diode
FICCI - Federation of Indian Chambers of Commerce and Industry
BSF : Border Security Force
IAF : Indian Air Force
ATM : Automated Teller Machine
VAT : Value Added Tax
VRS : Voluntary Retirement Scheme
CSIR : Council of Scientific & Industrial Research
RTI : Right to Information
ICCU : Intensive Cardiac Care Unit
IPL : Indian Premier League
ODI : One Day International
ICC : International Cricket Council
INSAT: Indian National Satellite System
DTH : Direct to Home
CPCB : Central Pollution Control Board
IFFI : International Film Festival of India
SAARC : South Asian Association for Regional Cooperation
CCU : Coronary Care Unit
RBI : Reserve Bank of India

ऐसे देखें मोबाइल पर, बैंक खाता आधार से जुड़ा है या नहीं -


                              गैस एजेंसी और बैंक में फॉर्म जमा करने के बाद एलपीजी सिलेंडरों की सब्सिडी के लिए आपका बैंक खाता आधार से जुड़ा है या नहीं, इसे मोबाइल से चेक करना बहुत आसान है। इसे ऐसे चेक करें -
-- सबसे पहले अपने रजिस्टर मोबाइल पर *99*99# डायल कर ओके करें।
-- मोबाइल पर रिप्लाई आएगा। अब अपना आधार नंबर डालकर ओके करें।
-- इस नंबर को कन्फर्म करने के लिए 1 डायल करें और ओके बटन दबा दें।
-- आपका खाता आधार से जुड़ा है या नहीं, इसकी जानकारी आपके मोबाइल पर दिखाई देगी।



Friday, January 9, 2015

प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान -


-- संतान में डी.एन.ए. के गुण किससे आते हैं -
A. केवल माता से
B. केवल पिता से
C. माता-पिता दोनों से
D. माता-पिता दोनों में से किसी से नहीं
उत्तर - C. माता-पिता दोनों से

-- शरीर में ऑक्सीजन वाहक होते हैं -
A. R.B.C.
B. W.B.C.
C. R.B.C तथा प्लाज्मा
D. R.B.C. तथा W.B.C.
उत्तर - R.B.C

-- निम्नलिखित में से किस रोग के लिए जीन उत्तरदायी नहीं हैं -
A. कैंसर
B. मधुमेह
C. हीमोफिलिया
D. पीलिया
उत्तर - A. कैंसर

-- टायफाइड की बीमारी इनमें से किससे संबंधित है -
A. त्वचा से
B. यकृत से
C. आंतों से
D. दांतों से
उत्तर- C. आंतों से

-- मनुष्य के शरीर का ताप सामान्य बनाए रखने में कौन सा अंग सहायक होता है -
A. थायराइड
B. स्वेद ग्रंथियां
C. यकृत
D. प्लीहा
उत्तर - B. स्वेद ग्रंथियां

-- मनुष्य के शरीर में आयोडीन की कमी के कारण किस ग्रंथी के बढ़ जाने से घेंघा रोग होता है -
A. एड्रीनल
B. पेरा-थायराइड ग्रन्थि
C. थायराइड ग्रन्थि
D. प्रोस्टेट ग्रन्थि
उत्तर - C. थायराइड ग्रन्थि

-- वायु के ऑक्सीजन तथा कार्बन डाइऑक्साइड शरीर में कहां अलग होते हैं -
A. प्ल्यूरा
B. यकृत
C. ब्रोंकाई ट्यूब
D. एग शेल्फ
उत्तर - C. ब्रोंकाई ट्यूब

-- रक्त का थक्का जमाने में निम्नलिखित में से कौन सा विटामिन सहायक होता है -
A. विटामिन E
B. विटामिन F
C. विटामिन K
D. विटामिन C
उत्तर - विटामिन K

-- बी.सी.जी. निम्नलिखित में से किसकी रोकथाम के लिए है -
A. काली खाँसी
B. डिप्थीरिया
C. यक्ष्मा
D. टिटेनस
उत्तर - C. यक्ष्मा