Thursday, June 25, 2015

प्रश्न मंच -


प्रश्न - फल खट्टे या मीठे क्यों  होते हैं ?
उत्तर - किसी फल का स्वाद उसमें उपस्थित यौगिकों पर निर्भर करता है। फलों में सामान्यत: चीनी अम्ल, विटामिन, स्टार्च, प्रोटीन एवं सेल्यूलोज होते हैं। ये सभी पदार्थ फल के अंदर मिश्रित अवस्था में होते हैं। जिन फलों में अम्लों की मात्रा अधिक होती है, उनका स्वाद खट्टा होता है। जिन फलों में स्टार्च या सुक्रोस अधिक होती है उनका स्वाद मीठा होता है।
                        इसी प्रकार दो फलों के स्वाद में भी अंतर होता है क्योंकि एक ही प्रकार के फल में अनेक प्रकार की उपजातियां होती है और फिर स्थान, जलवायु, उगाने के तरीके, प्रयुक्त खाद, पानी की विभिन्नता से उनमें उपस्थित यौगिकों की मात्रा एकसमान नहीं होती। अत: इनका स्वाद भी भिन्न भिन्न होता है।

Thursday, June 18, 2015

दिमागी कसरत : विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा हेतु


1. रानी, रीना और टीना नाम की तीन बहनें हैं। इनमें से कोई भी 21 वर्ष की नहीं है। रानी की मौजूदा उम्र 14 वर्ष पहले की टीना की उम्र के बराबर और रीना की मौजूदा उम्र की दो तिहाई है। दूसरी ओर रीना जब अपनी उम्र के दोगुने से दो वर्ष अधिक हो जाएगी तो उसकी उम्र टीना की मौजूदा उम्र के बराबर हो जाएगी। तीन साल पहले रीना की उम्र उतनी ही थी जितनी रानी की आज है। बताइए इस समय रानी, रीना और टीना की उम्र क्या है?
उत्तर - रानी की मौजूदा उम्र 6 वर्ष, रीना की 9 वर्ष और टीना की 20 वर्ष है।

2. 12 साल का प्रवीण अपनी बहन नेहा की उम्र का तीन गुना है। जब वह बहन की उम्र से दोगुना होगा तब उसकी उम्र कितने वर्ष होगी।
उत्तर - 16 वर्ष

Sunday, June 7, 2015

महत्वपूर्ण टेक्नीकल शब्दों के फुल फॉर्म


महत्वपूर्ण टेक्नीकल शब्दों के फुल फॉर्म 
Full Form Of Some technical Words 

CD     - Compact Disk.
DVD   - Digital Versatile Disk.
GPRS - GeneralPacket Radio Service.
WAP  - Wireless ApplicationProtocol
DOS  - Disk Operating System
GUI    - Graphical User Interface
HTTP - Hyper Text Transfer Protocol
IP      - Internet Protocol
ISP   - Internet Service Provider
TCP  - Transmission Control Protocol
UPS  - UninterruptiblePower Supply
HSDPA -High Speed Downlink PacketAccess.
EDGE - Enhanced Data Rate for
GSM- Global System for Mobile Communication
VHF   - Very High Frequency
UHF   - Ultra High Frequency
TCP  - Transmission ControlProtocol
ARPANET - Advanced Research Project
Agency Network
IBM   - International Business Machines
HP    - Hewlett Packard
AM/FM - Amplitude/ Frequency Modulation
CRT  - Cathode Ray Tube
DAT  - Digital Audio Tape