Sunday, January 25, 2015

गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) विशेष :


जानकारी : राष्ट्रगान -- नोबल पुरस्कार विजेता साहित्यकार रवींद्रनाथ टैगोर द्वारा 'जन-गण-मन' बांग्ला में लिखा गया था। इसमें पांच अंतरे हैं।
-- राष्ट्रगान सबसे पहले 27 जनवरी 1911 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कलकत्ता अधिवेशन में गाया गया था।
-- इसके पहले अंतरे को संविधान सभा ने 24 जनवरी, 1950 में राष्ट्रगान के रूप में मान्यता दी।
-- राष्ट्रगान को 52 सेकंड में गाया जाता है।
-- इसमें भारत के कई प्रांतों के अलावा सिंध प्रांत का भी जिक्र है, जो अब पाकिस्तान का हिस्सा है।


No comments:

Post a Comment