हैप्पी न्यू ईयर 2015
दोस्तों, नव वर्ष स्वागत के साथ आप सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनायें।
यूं तो धन-दौलत और ज्ञान के मामले प्रकृति ने सबको अलग-अलग तरीके से सौगात दी है, लेकिन समय के मामले में यह सौगात सबको बराबर मिली है। हम सबको 365 दिन और हर दिन के 24 घंटे एक समान मात्रा में मिली हुई है। फिर ऐसा क्यों होता है कि कुछ व्यक्ति इसी समय में बहुत कुछ हासिल कर लेते हैं और कुछ समयाभाव का रोना रोकर हाथ पर हाथ धरे बैठकर यह अमूल्य समय यूं ही गंवा देते हैं।
असल बात यह है कि आलसी व्यक्ति बिना समय प्रबंधन के किसी कार्य की शुरुआत करते हैं उनके हाथ सिर्फ असफलता लगती है और फिर दोष समय को या दूसरों को देते हैं। लेकिन जो व्यक्ति समय की कीमत जानता है वह समय को रूपये-पैसों की तरह कमाता है, बचाता है और उसका सदुपयोग करता है। हर एक घड़ी को व्यर्थ गवाएं समय प्रबंधन की सहायता से हमेशा सफल होते हैं।
तो मित्रों नववर्ष के शुभागमन के साथ समय के मामले में सचेत हो जाइये। अपने हर कार्य की रुपरेखा बनाइए। समय प्रबंधन के हिसाब से अपनी योजना बनाएं। इससे न तो आलस्यपन आएगा न ही समय व्यर्थ जाएगा। जो समय बच जाए उसमें रचनात्मक गतिविधियों को अंजाम दें। इस समय बागवानी,संगीत,रचना लेखन,साहित्य अध्ययन,प्रकृति की समीपता का आनंद उठाया जा सकता है।
याद रखें समय ही संपदा है। यदि आप समय को महत्व देंगे तो समय भी आपको महत्व देगा। समय का सही नियोजन करें। प्राथमिकता के आधार पर कार्य करें।
एक बार फिर नववर्ष की अशेष मंगलकामनाएं। नववर्ष आप सबके जीवन में सुख-शांति-समृद्धि लेकर आये।
यूं तो धन-दौलत और ज्ञान के मामले प्रकृति ने सबको अलग-अलग तरीके से सौगात दी है, लेकिन समय के मामले में यह सौगात सबको बराबर मिली है। हम सबको 365 दिन और हर दिन के 24 घंटे एक समान मात्रा में मिली हुई है। फिर ऐसा क्यों होता है कि कुछ व्यक्ति इसी समय में बहुत कुछ हासिल कर लेते हैं और कुछ समयाभाव का रोना रोकर हाथ पर हाथ धरे बैठकर यह अमूल्य समय यूं ही गंवा देते हैं।
असल बात यह है कि आलसी व्यक्ति बिना समय प्रबंधन के किसी कार्य की शुरुआत करते हैं उनके हाथ सिर्फ असफलता लगती है और फिर दोष समय को या दूसरों को देते हैं। लेकिन जो व्यक्ति समय की कीमत जानता है वह समय को रूपये-पैसों की तरह कमाता है, बचाता है और उसका सदुपयोग करता है। हर एक घड़ी को व्यर्थ गवाएं समय प्रबंधन की सहायता से हमेशा सफल होते हैं।
तो मित्रों नववर्ष के शुभागमन के साथ समय के मामले में सचेत हो जाइये। अपने हर कार्य की रुपरेखा बनाइए। समय प्रबंधन के हिसाब से अपनी योजना बनाएं। इससे न तो आलस्यपन आएगा न ही समय व्यर्थ जाएगा। जो समय बच जाए उसमें रचनात्मक गतिविधियों को अंजाम दें। इस समय बागवानी,संगीत,रचना लेखन,साहित्य अध्ययन,प्रकृति की समीपता का आनंद उठाया जा सकता है।
याद रखें समय ही संपदा है। यदि आप समय को महत्व देंगे तो समय भी आपको महत्व देगा। समय का सही नियोजन करें। प्राथमिकता के आधार पर कार्य करें।
एक बार फिर नववर्ष की अशेष मंगलकामनाएं। नववर्ष आप सबके जीवन में सुख-शांति-समृद्धि लेकर आये।
" HAPPY NEW YEAR 2015 "
No comments:
Post a Comment