गुलजारीलाल नंदा,जो भारत के प्रधानमन्त्री रह चुके हैं, इन्होने प्रधानमन्त्री का पद केवल 26 दिनों के लिए ही संभाला।
Wel Come to KNOWLEDGE KOSH - नॉलेज कोश में आपका हार्दिक स्वागत है. इस ब्लॉग में आपको दैनिक जीवन में उपयोगी विविध क्षेत्र से संबंधित एक से बढ़कर एक छोटे- बड़े टिप्स व ट्रिक्स मिलेंगे,साथ ही विविध विषयों पर बहुमूल्य ज्ञानवर्धक सामग्री मिलेगी। आशा करता हूँ यह नॉलेज कोश आपके लिये बहुउपयोगी ज्ञान कोश साबित होगी। आपके सुझावों एवं टिप्पणियों का हमेशा इंतजार रहेगा।
Monday, September 30, 2013
Tuesday, September 24, 2013
देश और उनके राष्ट्रीय चिन्ह :-
सामान्य ज्ञान -
देश और उनके राष्ट्रीय चिन्ह :-
-- कनाडा देश का राष्ट्रीय चिन्ह चिनार का पत्ता है.
-- ग्रेट ब्रिटेन का राष्ट्रीय चिन्ह गुलाब का फूल है.
-- आस्ट्रेलिया का राष्ट्रीय प्रतीक कंगारू है.
-- जर्मनी का राष्ट्रीय प्रतीक कॉर्नफ्लॉवर है.
-- स्पेन का राष्ट्रीय प्रतीक गरूडा पक्षी है
-- फ्रांस का राष्ट्रीय चिन्ह लिली का फूल है.
-- अमरीका का राष्ट्रीय प्रतीक गोल्डन रॉड है.
-- पाकिस्तान का राष्ट्रीय प्रतीक चाँद-तारा है.
-- डेनमार्क का राष्ट्रीय चिन्ह बीच है.
-- ईरान का राष्ट्रीय प्रतीक गुलाब है.
-- न्यूजीलैंड का राष्ट्रीय प्रतीक कीवी है.
Friday, September 20, 2013
भौतिक विज्ञानं प्रश्नोत्तर Physics Quiz :-
प्रश्न - खतरे के निशान का रंग लाल क्यों रखा जाता है ?
उत्तर - सभी रंगों की अपनी-अपनी अलग तरंग लम्बाई (Wavelength) होती है. इसका क्रम VIBGYOR है। जिसमें बैंगनी (Violet) रंग की तरंग लंबाई सबसे कम होती है. और लाल रंग की सबसे ज्यादा होती है. इसलिए लाल रंग में विचलन (Deviated) नहीं होता है,और वह ज्यादा दूरी से स्पष्ट दिखाई देता है. इसलिए खतरे के निशान का रंग लाल रखा गया है.
Wednesday, September 18, 2013
सामान्य ज्ञान General Knowledge - भारत के प्रधानमंत्री नाम - कार्यकाल :-
सामान्य ज्ञान General Knowledge
भारत के प्रधानमंत्री
नाम - कार्यकाल
जवाहरलाल नेहरू (1889 - 1964)
15 अगस्त 1947 - 27 मई 1964
गुलजारी लाल नंदा (1898 - 1997) (कार्यवाहक)
27 मई 1964 - 9 जून 1964
लाल बहादुर शास्त्री (1904 -1966)
09 जून 1964 - 11 जनवरी 1966
गुलजारी लाल नंदा (1898 - 1997) (कार्यवाहक)
11 जनवरी 1966 - 24 जनवरी 1966
इंदिरा गांधी (1917 - 1984)
24 जनवरी 1966 - 24 मार्च 1977
मोरारजी देसाई ( 1896 - 1995)
24 मार्च 1977 - 28 जुलाई 1979
चरण सिंह (1902 - 1987)
28 जुलाई 1979 - 14 जनवरी 1980
इंदिरा गांधी (1917 - 1984)
14 जनवरी 1980 - 31 अक्टूबर 1984
राजीव गांधी (1944 - 1991)
31 अक्टूबर 1984 - 1 दिसंबर 1989
विश्वनाथ प्रताप सिंह (1931 - 2008)
02 दिसंबर 1989 - 10 नवंबर 1990
चंद्रशेखर (1927 - 2007)
10 नवंबर 1990 - 21 जून 1991
पी. वी. नरसिम्हा राव (1921 - 2004)
21 जून 1991 - 16 मई 1996
अटल बिहारी वाजपेयी (1926)
16 मई 1996 - 01 जून 1996
एच. डी. देवेगौड़ा (1933)
01 जून 1996 - 21 अप्रैल 1997
इंद्रकुमार गुजराल (जन्म - 1933)
21 अप्रैल 1997 - 18 मार्च 1998
अटल बिहारी वाजपेयी (जन्म -1926)
19 मार्च 1998 - 13 अक्टूबर 1999
अटल बिहारी वाजपेयी (जन्म -1926)
13 अक्टूबर 1999 - 22 मई 2004
डॉ. मनमोहन सिंह (जन्म 1932)
22 मई, 2004 - अब तक.
Monday, September 16, 2013
हॉट न्यूज HOT NEWS - इंटरनेट पर ओबामा से ज्यादा तलाशे गए मोदी :-
नरेंद्र मोदी ने एक और कीर्तिमान रचा है. उन्होंने गूगल सर्च पर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को पीछे छोड़ा। साथ ही गूगल पर एक दिन में दुनियाभर में सबसे ज्यादा सर्च होने वाले व्यक्ति बन गये हैं.
मोदी को गूगल पर एक अरब 77 हजार 332 बार सर्च किया गया. इससे पहले ओबामा के पास एक दिन में 98 लाख 77 हजार 532 बार सर्च का रिकॉर्ड था.
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में यह रिकॉर्ड बना था. रेवाड़ी में मोदी की सभा को फोन पर लाइव सुनने की व्यवस्था की गई थी. 022-45014501 पर एक लाख से ज्यादा लोगों ने फोन किया।
साभार:- दैनिक भास्कर,16 सितम्बर 2013.
Wednesday, September 11, 2013
खालसा पंथ की स्थापना :-
खालसा पंथ की स्थापना गुरु गोविंद सिंह द्वारा सन 1699 में किया गया.
Tuesday, September 10, 2013
General Awareness :-
The heart transplant surgery was first done by Dr. Christian Bernard.
Monday, September 9, 2013
General Knowledge :- Lactometer
General Knowledge :-
To measure the purity of milk we use -
Lactometer.
Sunday, September 8, 2013
Thursday, September 5, 2013
सामान्य ज्ञान- विश्व की दूसरी सबसे विशाल नदी:-
सामान्य ज्ञान General Awareness:-
विश्व की दूसरी सबसे विशाल नदी The second largest river in the world - Mississippi-Missouri
Wednesday, September 4, 2013
सामान्य ज्ञान :- शिक्षक दिवस (5 सितम्बर) पर विशेष-
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन -
(5 सितम्बर 1888-17 अप्रैल 1975 )
भारत के प्रथम उप-राष्ट्रपति (1952 - 1962 )
और द्वितीय राष्ट्रपति रहे।
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दक्षिण भारत के तिरुत्तनी स्थान में हुआ था, जो चेन्नई से 64 किमी उत्तर-पूर्व में है. उनका जन्मदिन (5 सितम्बर ) भारत में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है.
Tuesday, September 3, 2013
रोचक फ़िल्मी खबरें :-
राकेश रोशन के निर्देशन में बनी सभी फिल्मों के नाम अंग्रेजी के 'K' अक्षर से शुरू होते हैं.
Monday, September 2, 2013
Wel Come to KNOWLEDGE KOSH :-
Wel Come to KNOWLEDGE KOSH - नॉलेज कोश में आपका हार्दिक स्वागत है.
इस ब्लॉग में आपको जनरल नॉलेज से संबंधित विविध विषयों जैसे इतिहास,भूगोल,कृषि,राजव्यवस्था,अर्थव्यवस्था,सामान्य विज्ञान,भौतिक विज्ञान,जीव विज्ञान,वनस्पति विज्ञान,जंतु विज्ञान,गणित,कम्प्यूटर विज्ञान,सामान्य ज्ञान,सामयिक घटना चक्र,कौन-कहाँ-क्या (History,Geography,Agriculture,Political System,Economy,General Science,Physics,Chemistry,Zoology,Mathematics,Computer Science,General Knowledge,Current Affairs,Who's who आदि पर बहुमूल्य ज्ञानवर्धक सामग्री मिलेगी।
आशा करता हूँ यह नॉलेज कोश आपके लिये बहुउपयोगी ज्ञान कोश साबित होगी।
आपके सुझावों एवं टिप्पणियों का हमेशा इंतजार रहेगा।
Labels:
Agriculture,
Chemistry,
Computer Science,
Current Affairs,
Economy,
General Knowledge,
General Science,
Geography,
History,
Mathematics,
Physics,
Political System,
Who's who,
Zoology
Subscribe to:
Posts (Atom)